[Verse 1: Goldie Sohel]
ओ..
क्यूँ तेरे लिए तड़प रहा
ये दिल मेरा
क्यूँ सारा जहां ख़फ़ा लगे
छूटा जो साथ तेरा
ओ मेरे रांझणा
सुन ले ना दास्तान
दूर यूँ मुझसे जाओ ना
[Chorus: Goldie Sohel]
तुम्हारी याद आई है
नज़रों के सामने कभी तो आओ ना
तुम्हारी याद आई है
नज़रों के सामने कभी तो आओ ना
तुम्हारी याद आई है
नज़रों के सामने कभी तो आओ ना
[Verse 2: Goldie Sohel & Palak Muchchal]
अर्श से ज़मीन पे
हर ज़र्रे ज़र्रे पे
राह-ए-इश्क़ पे चल के
तुझको ही माँगूँ
अर्श से ज़मीन पे
हर ज़र्रे ज़र्रे पे
राह-ए-इश्क़ पे चल के
तुझको ही मांगूँ
महफ़ूज़ रख लूँ तुझको दिल मे छिपा के
हिफ़ाज़त करूँगी तेरी खुदको मिटा के
ओ मेरे रांझणा
सुन ले ना दास्तान
दूर यूँ मुझसे जाओ ना
[Chorus: Goldie Sohel & Palak Muchchal]
तुम्हारी याद आई है
नज़रों के सामने कभी तो आओ ना
तुम्हारी याद आई है
नज़रों के सामने कभी तो आओ ना
तुम्हारी याद आई है
नज़रों के सामने कभी तो आओ ना