[Verse 1: Jubin Nautiyal]
इक दिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुममें गुम
इक दिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुममें गुम
मेरे कानो में आहिस्ता से
उस रोज़ कहा था जो तुमने
किसी और से ना वो केहना
[Chorus: Jubin Nautiyal]
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हर दम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
(Woah, woah)
[Verse 2: Jubin Nautiyal]
दोनों जहाँ में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे
दोनों जहाँ में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे
तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी
बस इतनी सी दुनिया है मेरी
बाँहों में घेरे रेहना
[Chorus: Jubin Nautiyal]
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हरदम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
[Bridge: Jubin Nautiyal & Amrita Singh]
तुम ना होते तो दर्द ये दिल का
हद से बढ़ जाता
इश्क न करता तुमपे ना मरता
तो मैं मर जाता
मेरे अन्दर मुझसे ज्यादा तुम
चलो आज करो ये वादा तुम
अलविदा, अलविदा कभी ना केहना
[Chorus: Jubin Nautiyal]
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हर दम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना