हे मन
हे मन
बाहों में कस ले होठो का
रस ले ऐसे मुझे न तडपा
आके लिपट जा थोडा सिमत
जा साइन से मुझको लगा
हे मन
हे मन
हाँ हाँ ो हाँ
हाथों से बदन
सहलाओगी मैं
धीरे धीरे
दिल धड़काऊंगी मैं
हाथों से बदन
सहलाओगी मैं
धीरे धीरे
दिल धड़काऊंगी मैं
प्यार की गर्मी
बढ़ाओगी मैं
तेरे दिल को भी
पिघलाओगी मैं
थोड़ा लहराने दे
मस्ती चढ़ जाने दे
थोड़ा लहराने दे
मस्ती चढ़ जाने दे
छाने दे थोड़ा नशा
हे मन
हे मन
हाँ हाँ ो हाँ
दुनिया में देखे
मैंने लाखो जवा
तेरे जैसा देखा
नहीं कोई यहाँ
आँखों में बसा लो
मुझे जाने जहा
ऐसा मुझे मर्द
मिलेगा कहा
भीगे मेरे बालो को
छू ले मेरे गालों को
भीगे मेरे बालो को
छू ले मेरे गालों को
प्यासी हूँ प्यास बुझा
हे मन
हे मन
हाँ हाँ ो हाँ
बाहों में कस ले होठो का
रस ले ऐसे मुझे न तडपा
आके लिपट जा थोडा सिमत
जा साइन से मुझको लगा
हे मन
हे मन
हाँ हाँ ो हाँ