यह लो यह लो
मेरा मेहबूब आएगा
खाक में तुझे मिलायेगा
मोहब्बत करने वालो को
जुदा तू कर न पायेगा
मेरा मेहबूब आएगा
खाक में तुझे मिलायेगा
मोहब्बत करने वालो को
जुदा तू कर न पायेगा
मेरा मेहबूब आएगा
मोहब्बत ऐसी आंधी है
जो रोके से नहीं रुकती
किसी के सामने आके
कभी उल्फ़त नहीं झुकाती
तेरी औकात क्या है
जो मुझे तू आजमायेगा
मेरा मेहबूब आएगा
खाक में तुझे मिलायेगा
मोहब्बत करने वालो को
जुदा तू कर न पायेगा
मेरा मेहबूब आएगा
ज़मीन क्या आसमान तक
भी मेरी आवाज आएगी
ज़मीन क्या आसमान तक
भी मेरी आवाज आएगी
कोई दीवार दुनिया की
उसे न रोक पायेगी
वह आ कर तेरी हस्ती
मिटायेगा तेरी बस्ती मिटायेगा
मेरा मेहबूब आएगा
खाक में तुझे मिलायेगा
मोहब्बत करने वालो को
जुदा तू कर न पायेगा
मेरा मेहबूब आएगा
खाक में तुझे मिलायेगा
मोहब्बत करने वालो को
जुदा तू कर न पायेगा
मेरा मेहबूब आएगा